हेमंत शर्मा,इंदौर| काली पोस्टर को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने मामलें को संज्ञान में लेते हुए इसके बारिकी से जांच कराने की बात भी कही, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.

वहीं इस पोस्टर को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी नराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पोस्टर बेहद आपत्तिजनक है. फिल्म ‘मां काली’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर FIR दर्ज की जाएगी. मां काली का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पोस्टर नहीं हटाए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिल्म पर कैसे प्रतिबंध लगे इस पर विचार किया जाएगा.

काली पोस्टर का क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 02 जुलाई को फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में मां काली के हाथ में सिगरेट है. सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है.

इसे भी देखे – Big News of Kaali Controversial Poster: फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई पर दर्ज होगी FIR, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- MP में फिल्म पर लगेगा प्रतिबंध, एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा

मां काली’ (Kaali) को इस पोस्टर में सिगरेट पीते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. पोस्टर जारी होने के बाद से लीना के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया गया है. लीना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया जा रहा है.

काली पोस्टर

बारिश में हुई व्यक्ति की मौत पर क्या बोली केंद्रीय मंत्री?

वही केंद्रीय मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में तेज बारिश से एक युवक की मौत के मामले में भी कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. बता दे कि इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में तेज बारिश से नाले में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. वहां के हालात को मंत्री उषा ठाकुर ने खुद जाकर देखा था. उन्होंने कहा कि इंदौर शहर में हो रही जलभराव की स्थिति को लेकर उचित व्यवस्थाएं की जाएगी. सभी जगह सुधार कार्य किए जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus