Kabaddi Player Tejpal Singh Murder Case: लुधियाना. शुक्रवार को SSP ऑफिस के ठीक सामने गोली मारकर उतारे गए नेशनल कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह (25) का शव आज सिविल हसपताल लाया जाएगा. तीन दिन से शेरपुरा रोड श्मशान घाट के फ्रीजर में रखा शव सुबह 11 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा.
तेजपाल के पिता गुरमीत सिंह ने रविवार को ऐलान किया था, “जब तक सारे हत्यारे पकड़े नहीं जाते, न पोस्टमॉर्टम होगा, न अंतिम संस्कार.” रविवार दोपहर को पुलिस ने मुख्य शूटर हनी और उसके भाई काले को धर दबोचा. SSP खाख ने परिजनों को बाकी 6-7 मुल्जिमों की 48 घंटे में गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद परिवार मान गया.
Also Read This: पंजाब पुलिस ने की विशेष वाहन चेकिंग, ISI की ड्रोन तस्करी और देशविरोधी साजिशों पर सतर्कता बढ़ाई

पुरानी रंजिश ने ली जान; फेसबुक पर ली थी जिम्मेदारी (Kabaddi Player Tejpal Singh Murder)
पिता गुरमीत सिंह ने बताया: “शुक्रवार शाम हम प्रलाभ सिंह की कार में पशु चारा लेने आए थे. हनी ने पहले गाली-गलौज शुरू की, फिर 8-9 लड़कों के साथ आया और पिटाई की. उसने पिस्टल निकालकर तेजपाल की छाती पर तीन गोलियां दाग दीं.”
दो हफ्ते पहले हनी ने प्रलाभ की पत्नी और बहन को बाजार में घूरा था. उसी झगड़े का बदला था.
घटना के 6 घंटे बाद जस्सू कूम नामक गैंगस्टर ने फेसबुक लाइव में कहा, “मैं और मेरा भाई बराड़ – हमने तेजपाल को मारा. निजी दुश्मनी थी.” पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है.
Also Read This: पंजाब में बाहर से आने वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री हुई महंगी, 1,000 से 3,000 रुपये तक लगेगी फीस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

