साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में छोटी पू का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज से गुजर रही हैं. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शानदार बेबी शॉवर पार्टी की झलक फैंस के साथ शेयर किया है. इस खास मौके पर पिंक और ब्लू कलर थीम पूरा वेन्यू फूलों से सजा हुआ था.

बता दें कि मालविका राज (Malvika Raaj) ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी शॉवर की फोटोज को शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर किए फोटोज के कैप्शन में लिखा – मेरा Mary Poppins थीम बेबी शावर था. हवाओं में जादू था और मेरी ड्रेस में स्पार्कल्स थे. हर जगह प्यार.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

शेयर किए गए पोस्ट में मालविका राज (Malvika Raaj) के साथ उनके पति प्रणव बग्गा भी नजर आ थे हैं. एक तरफ जहां प्रणव डेनिम शर्ट और व्हाइट पैंट में काफी स्मार्ट लग रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस भी बेबी पिंक कलर की शिमरी ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. उनकी ड्रेस पर फ्लोरल डिज़ाइन थे और उन्होंने अपने लुक को लाइट मेकअप, हेयरपिंस और वॉच के साथ स्टाइल किया था.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि मालविका राज (Malvika Raaj) ने साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में छोटी पू का किरदार निभाया था. इसके बाद बड़ी पू के किरदार में एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) नजर आई थी.