शिवम मिश्रा, रायपुर। जवानों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कबीरनगर थाना सील कर दिया गया है. अब तक यहां दर्शनभर से अधिक जवान संक्रमित मिल चुके हैं. आगामी एक सप्ताह तक थाना सील किया गया है. इसका प्रभार आमानाका थाना को दिया गया है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी थाना में कार्य संचालित करने पर सवाल उठाया जा रहा था. संक्रमण बढ़ने से जवानों में भय का माहौल था. जिसे देखते हुए फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़े- BREAKING- इस थाने के चार जवान पाये गए कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट के बाद थाने में मचा हड़कंप…

आजाद चौक प्रभारी सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि कबीरनगर थाना में जवानों के बीच लगातार संक्रमण फैल रहा है. अब तक दर्जनभर से अधिक जवान संक्रमित हो चुके हैं. इसीलिए एहतियात के तौर पर 1 सप्ताह के लिए थाना सील किया गया है. जवानों का टेस्ट कराया जा रहा है. पूरे थाना को सेनिटाइज किया जा रहा है. कबीरनगर का प्रभार आमानाका थाना को दिया गया है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर: ASI की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इधर ASP भी हुए संक्रमित

पिछले दिनों कबीरनगर थाने के एएसआई उत्तरा कुमार नेताम की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई. सोमवार को इसी थाना के चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले. पॉजिटिव जवानों में 3 सिपाही और एक मेजर शामिल हैं. थाने में पदस्थ जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा गया है.