प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. कबीरधाम जिला प्रशासन की टीम ने जिले के धान खरीदी केंद्रों और आसपास में छापामार कार्यवाही करते हुए 6 अलग-अलग जगहों से 3429 बोरा धान जब्त की है. यह धान कोचिये के माध्यम से भेजने की कोशिश की जा रही थी.
जिला प्रशासन की इस कार्यवाही में कबीरधाम जिले के पंडरिया के कुआमालगी से 2 हजार 200 बोरा, कवर्धा तहसील के कृतबंधा से 568 बोरा धान जब्त की है. इसी तरह कोसमन्दा में 211 बोरा धान की जब्ती बनाई गई है. बोड़ला और कवर्धा तहसील के रौचन में 151 बोरा धान और बिरकोना में 159 बोरा धान जब्त की गई है, यहां पुराने धान को बेचने की कोशिश की जा रही थी. सहसपुर लोहरा के गैंदपुर में 140 बोरा धान ट्रैक्टर सहित जब्ती की कार्यवाही की गई है. अधिकारियों ने बताया कि गैंदपुर में जब्त किया गया धान पड़ोसी जिला बेमेतरा से अवैध परिवहन कर कबीरधाम जिला लाया जा रहा था. इसके अलावा बाजार चारभाठा और हथलेवा में टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.
गड़बड़ी रोकने के लिए बनाई गई है टीम
कबीरधाम कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि जिले में 80 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी कार्यों की निगरानी के गड़बड़ी को रोकने के जिला स्तर पर राजस्व, खाद्य और मंडी अधिकरियों की संयुक्त टीम बनाई गई है. इसके अलावा सभी समितियों में अलग से सुरक्षा एवं निगरानी समिति बनाई गई है. कलेक्टर ने बताया कि जिले के दूरस्थ और अंतिम धान समिति केंद्रों तक सतत निगरानी की जारी है. यह कार्यवाही आगे भी चलता रहेगी.