प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम पालक केलाबाडी जंगल की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान शुक्रवार को लगभग 02.30 बजे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया, जिस पर पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग किया. लगभग दस मिनट तक चली मुठभेड़ में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. नक्सली पहाड़ी के ऊंचाई में थे, जो पहाड़ी के दूसरी ओर उतरकर जंगल पहाड़ियों का सहारा लेते हुए भाग गए. बाद इलाके की सर्चिंग में कोई भी नक्सली सामग्री बरामद नहीं हुई. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने की है .

नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के मार्ग निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के पर्यवेक्षण में लगातार नक्सल विरूद्ध अभियान चलाया जाकर माओवादियों के विस्तार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. इसी तारतम्य में 4 जनवरी को एरिया डामिनेशन के लिए कैंप तेलीटोला से उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू, कैंप सिंघनपुरी से उप निरीक्षक पवन ठाकुर तथा एसटीएफ कोयलारझोरी से निरीक्षक जितेन्द्र कोसले एवं पीसी चनेश्वर नेताम के नेतृत्व में संयुक्त बल नक्सल अभियान में रवाना हुआ था. इस दौरान ग्राम पालक के समीप जंगल पहाड़ी से नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था. नक्सलियों की घेराबंदी के लिए अलग से कार्य योजना तैयार किया जा रहा है, जो शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा.