रायपुर. कबीरधाम जिले में बीते 31 अगस्त को हुए नक्सली एनकाउंटर मे एक सशस्त्र महिला नक्सली को ढेर करने पर जवानों को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. कबीरधाम जिले के नक्सल मोर्चे में तैनात एसटीएफ के जवानों ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज जीपी सिंह से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर जवानों के अलावा कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उम्मेद सिंह, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजेश कुकरेजा एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि कबीरधाम के नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने 31 अगस्त 18 को जिला के भोरमदेव थानातंर्गत ग्राम धनडबरा-प्रतापगढ़ के मध्य घने जंगल में पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के दौरान एक सशस्त्र महिला नक्सली को ढेर कर दिया था, जिसके बाद मुठभेड़ में शामिल जवानों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस महानिरीक्षक सिंह ने एक लाख रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की थी, जिसे सोमवार को जवानों को प्रदान किया गया.
नक्सल सर्चिंग के दौरान ही मिलता है जंगल का अनुभव
इस दौरान आईजी जीपी सिंह ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए नक्सल क्षेत्र में विषम परिस्थितियों के बीच मुस्तैदी से डयूटी करने के लिये उनकी सराहना की साथ ही उनकी समस्याओं एवं कठिनाइयों की जानकारी ली। श्री सिंह ने जवानों से कहा कि नक्सल अभियान के दौरान सर्चिंग/पेट्रोलिंग, एरिया डोमिनेशन तथा एम्बुश जैसी कार्यवाही से ही एक जवान जंगल का वास्तविक अनुभव प्राप्त करता है, और यही अनुभव जंगल टैक्टीस में काम आता है. इस दौरान उन्होंने जवानों को हमेशा फिजिकली फिट रहने के टिप्स भी दिए.