प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया है. वहीं कबीरधाम जिले में जिला पंचायत चुनाव की 14 में से 13 सीटों के नतीजे साफ हो चुके हैं, जिसमें 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. हालांकि, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे जिले में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है.

इस सीट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस मुद्दे पर आज दिनभर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. दोनों दलों के प्रत्याशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने आए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने 800 वोटों से जीतने का दावा करते हुए मतगणना पत्रक दिखाया, जबकि बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे ने मतगणना पत्रक दिखाते हुए 74 वोटों से जीत का दावा किया. हालांकि, यह तय नहीं हो पाया है कि इनमें से कौन विजयी हुआ है, और इस पर फैसला कल किया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी जगनी कामू बैगा ने कहा कि हमने 800 वोटों से जीत हासिल की है और हमारा मतगणना पत्रक भी इसकी पुष्टि करता है. हम पूरी तरह से भरोसेमंद हैं कि हम विजयी हैं.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी ललिता रूपसिंह धुर्वे ने कहा कि हमारी जीत 74 वोटों से हुई है, और हमारे पास भी मतगणना पत्रक है जो इस बात को साबित करता है. हम विश्वास रखते हैं कि जीत हमारी ही होगी.

इस विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता जसविंदर बग्गा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल के परिणाम से ही स्पष्ट होगा कि कबीरधाम जिले के इस विवादित सीट पर किसकी जीत होती है.