काबुल,अफगानिस्तान। अफगानिस्तान के काबुल में भारतीय दूतावास के पास हुए शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है. जिसमें 80 लोगों की मौत हुई है और 325 लोग घायल हुए हैं. आत्मघाती कार बम धमाका भारतीय दूतावास से कुछ दूरी पर ही हुआ. इस धमाके के कारण दूतावास की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए. अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौतों की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार एक गाड़ी में विस्फोटक था.

भारतीय दूतावास की क्षतिग्रस्त खिड़की

दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित

हालांकि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. कोई कर्मचारी इस धमाके की चपेट में नहीं आया. भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि काबुल में भारतीय दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर तक धुएं के गुबार दिखाई दे रहा था.

किसी ने नहीं ली ज़िम्मेदारी

अभी तक यह साफ नहीं है धमाके के निशाने पर कौन था. सूत्रों के मुताबिक- भारतीय दूतावास इसका निशाना नहीं था. जिस इलाके में धमाका हुआ है वह राष्ट्रपति आवास से बहुत दूर नहीं है और आसपास कई दूतावास हैं. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पीएम मोदी ने की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस घटना की निंदा की है. उन्होंंने घायलों की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान की लड़ाई में साथ खड़ा है.