पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। काड़पारा स्कूल के बच्चे अब भवन मरम्मत होने तक आंगनबाड़ी भवन में बैठेंगे. कलेक्टर की फटकार के बाद भवन मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग एक लाख रुपए देने की तैयारी कर रहा है.

देवभोग के काड़पारा प्राथमिक शाला 2 अगस्त से पेड़ के नीचे संचालन हो रहा था. इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकार लगाई. शुक्रवार को आनन-फानन में बच्चों को रंगमंच पर बिठा दिया गया था, जिसके बाद शनिवार को डीईओ करमन खटकर के निर्देश के बाद बीईओ प्रदीप शर्मा काड़पारा पहुंचे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्लास लगाने से मना कर रही थी, जिसके बाद विभाग के परियोजना अधिकारी वर्षा रानी नाग से बात कर भवन मरम्मत तक क्लास आंगनबाड़ी भवन में लगाने के लिए सहमति ली. बीईओ शर्मा ने कहा कि इस प्राथमिक स्कूल में बच्चों की संख्या 20 है. आंगनबाड़ी में भी बच्चों की संख्या कम है. ऐसे में आंगनबाड़ी भवन में दोनों संस्थान का संचालन आसानी से हो सकता है. उन्होंने बताया कि भवन के मरम्मत के लिए 1 लाख रुपए दिया जा रहा है. स्टीमेट की कॉपी प्रबन्धन से मांगा गया है.