अतीश दीपांकर,भागलपुर। जिले के कहलगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कहलगांव शहर के गणेश पूजा मेला में चोरी की नियत से आए बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को कहलगांव पुलिस ने धर दबोचा है। साथ ही 5 बाइक भी बरामद की गई है। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

दरअसल कहलगांव शहर के शारदा पाठशाला में पिछले 8 दिनों से गणेश पूजा का मेला लगा हुआ है। लोग मेले में मग्न रहते हैं। इसी का फायदा उठते हुए चोरी की नियत से आए एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसका नाम सूरज कुमार है। यह बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है। इसके निशानदेही पर अन्य बाइक चोर गिरोह के चार अन्य सदसयों को भी पुलिस ने पकड़ा। इनमें से एक झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला हैं। सूरज कहलगांव शहर के सुकमारी पहाड़ पर किराये के मकान में रहता था।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

दरअसल कहलगांव थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि, कहलगांव शहर के शारदा पाठशाला एनएच 80 पर सूरज कुमार नाम का युवक, जिसका पेशा बाइक चोरी करना ही है। वह मेला में बाइक चोरी करने के फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव 1 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

सूरज कुमार के निशान देही पर चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद किया गया। साथ ही इसमें संलिप्त को 4 युवकों को भी गिरप्तार किया गया है। मामले में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इन समानों की हुई बरामदगी

1- काला रंग का एन160 पल्सर मोटरसाईकिल जिसका रजि० न०- BR-10AN-6827 चेचिस न०- MD2B54DX7PCB10736 इजन न०-PDXCPB67443 है।
2- एक लाल एवं काला रंग का हीरो ग्लैमर मोटरसाईकिल जिसका रजि० न०- JH-178-078 (अस्पष्ट) चेचिस न०- MBLJA06AMGGJ28536 इंजन न०- JA06EJG125280।
3-एक काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल जिसका रजि० न०-JH-17V-8458 चेचिस न०-MD2B6-4BX7LRH36 780, इंजन न०- DHXRLH69273।
4- एक काला रंग का बजाज डिसकवर मोटरसाईकिल जिसका रजि० न०- JH-17C-8991 चेचिस न०- MD2A15AY5KRF03778, इंजन न०-JBYRKF03078।
5-स्क्रीनटच मोबाईल भी बरामद किया गया।

गिरप्तारी

  1. सूरज कुमार उम्र 20 वर्ष पिता-कृष्ण सिंह साकीन आत्मा थाना-इस्लामपुर जिला-नालंदा वर्तमान कहलगांव पूरबटोला, शिवकुमारी पहाड में किराये पर।
  2. अभिमन्यु कुमार उर्फ मिथुन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता-निरंजन प्रसाद यादव सा०-रानीपुर।
  3. प्रदीप कुमार साह उर्फ राजा उम्र 18 वर्ष पिता-निरंजन प्रसाद यादव सा०-रानीपुर।
  4. धमेन्द्र यादव उम्र 20 वर्ष पिता सुरेश यादव सा०-रामपुर तीनो थाना कहलगांव जिला-भागलपुर।
  5. आनंद सोरेन उम्र 20 वर्ष पिता जर्मन सोरेन सा०-बुद्वासन थाना मेहरमा जिला-गोड्डा (झारखंड)।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव 1 के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। टीम में कहलगांव थानाध्यक्ष श्यामला कुमार, मुकलेश कुमार राम, सुरज सिंह, परितोष कुमार दास, महानंद सिंह सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बिहार में मासूम की हत्या कर शव को दबंगों ने जलाया, मां को कमरे में किया कैद, नाबालिग बहन से दिलवाई मुखाग्नि