रायपुर। पूरा उत्तर भारत ठंड से काँप रहा है. सर्दी जैसे जान ले ले, लेकिन हाड़ कँपा देने वाली ठंड में एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर ही सामान्य व्यक्ति कंपकंपी महसूस करने लगे. यह वीडियो एक साधू का है. उस साधू का जो हिमालय में बर्फबारी के बीच रहता है. जिस पर ठंड का कोई असर नहीं है. देखकर को तो कुछ ऐसा ही लगता है.

इस वीडियो को ट्विटर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- जिन्हें सनातन धर्म का मजाक बनाने में आनंद मिलता है, ये वीडियो उन लोगों के लिए है। -25℃ में नहाते हुए इस साधु का वीडियो भारतीय सेना ने बनाया था। वास्तव में यह सनातन धर्म की विद्या का एक पहलू है। इन जैसे महान साधु, संतों की बदौलत यह धरा आज भी पवित्र है।

हालांकि उन्होंने इस वीडियो से संबंधित पूरी जानकारी नहीं लिखी है. ये वीडियो कब और कहाँ का है. उन्होंने यह लिखा है कि इस वीडियो को भारतीय सेना ने बनाया था.

जब हमने इस वीडियो को इंटरनेट पर खंगाला शुरू किया तो कई सारे पोस्ट मिले. यूट्यूब पर यह वीडियो मौजूद है. यह 2 साल पुराना वीडियो है, जो ठंड आते ही वायरल होने लगता है. हो सकता 2 साल से पहले का भी हो. दो साल पहले यह वीडियो कई प्लेटफार्म में अपलोड है.

सोशल माध्यमों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो हिमालय में मणिमहेश पर्वत के पास का है. जहाँ पर एक साधू रहता है. जहाँ पर साधू रहता है वहाँ एक सरोवर है, जो ठंड के मौसम में बर्फ़ से जम जाता है. साधू इसी सरोवर में स्नान करता है. बर्फ़ को तोड़कर वह अपने लिए पानी तलाशता है और फिर बर्फीले पानी से ही स्नान कर लेता है…..सवाल ये है कि 2 साल पुराने वीडियो को कैलाश विजयवर्गीय ने अभी शेयर क्यों किया ? क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी ? या उनसे कोई चूक हो गई ? या उन्हें यह जानकारी थी कि 2 साल से यह वीडियो सोशल माध्यमों में है ?

खैर आप वीडियो देखिए जो कैलाश विजयवर्गीय ने शेयर किया है-