शिखिल ब्यौहर, भोपाल. शिखिल ब्यौहर, भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. इसी जीत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. बीजेपी में अब CM के चेहरे के लिए अटकलों का दौर चल रहा है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है.
सीएम पद की रेस में शामिल अपने नाम को लेकर कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि सीएम पद की रेस में एक दर्जन नाम चल रहे हैं. मेरा नाम चलाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. वहीं लाडली बहन योजना के चलते मध्य प्रदेश में जीत के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में मोदी मैजिक चला. सारी योजनाओं का जादू चला. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड भी चला और अन्य योजनाएं भी चली. विधानसभा चुनाव में योजनाओं का गुलदस्ता चला, जिसमें लाडली बहन योजना भी शामिल है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम मोदी जी और सिर्फ मोदी जी की उपस्थिति के चलते जीत हुई है. उन्होंने कहा क्या राजस्थान और छत्तीसगढ़ में थी लाडली बहन योजना.. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की बड़ी जीत हुई. उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ मोदी जी का नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति और पोलिंग बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक की गई प्लानिंग से जीत मिली है. विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पद के कब सस्पेंस खत्म होने के सवाल पर कहा कि रविवार को खत्म हो सस्पेंस जाएगा. अभी मेरे पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अभी मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं.
किसके सिर सजेगा ताज ? 3 राज्यों के CM फेस को लेकर आया नया अपडेट…
कैलाश विजयवर्गीय के बयान का तात्पर्य निकाला जा रहा है कि मध्य प्रदेश के चुनाव में लाडली बहन का कोई इफेक्ट नहीं है. वे सीधे तौर पर अमित शाह, पीएम मोदी की उपस्थिति के साथ केंद्रीय योजनाओं और अमित शाह की प्लानिंग को जीत का क्रेडिट दे रहे हैं. जबकि शिवराज सिंह चौहान लगातार मध्य प्रदेश में हुई जीत को गेम चेंजर योजना लाडली बहन योजना से जोड़ रहे हैं.
बता दें कि सीएम पद विचार मंथन के बाद से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोकस लाडली बहन योजना के साथ लाडली बहन सम्मेलन पर हैं. पारिवारिक से लेकर सामान्य मुलाकातों में भी लाडली बहना योजना को प्रमोट कर रहे हैं. फिलहाल सीएम पद की रेस में शामिल प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर का भी अभी तक स्पष्ट तौर पर लाडली बहन योजना से हुई जीत का बयान सामने नहीं आया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक