सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और नीमच में हुई घटना पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है। उन्होंने कहा कि घटना सामने आई तो हम निंदा करते हैं। लेकिन किसी घटना को आप हमारे ऊपर चिपका दें ये गलत है।बीजेपी और कांग्रेस पुरानी पार्टी है, हर मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार नहीं है। विजय वर्गीय कुशाभाउ ठाकरे की जयंती में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।
आपको बता दें इंदौर में चूड़ी बेचने वाले मुस्लिम युवक का नाम पूछने के बाद कई लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी और उसे सांप्रदायिक गालियां दी गई। मामले का वीडियो सामने आने के बाद परिवार के साथ ही समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था। मामले में पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पीड़ित के खिलाफ भी पुलिस ने दो आधार कार्ड रखने और एक नाबालिग को छेड़ने के आरोप में अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया।
नीमच में एक आदिवासी युवक को मामूली से बात पर दबंगों ने ट्रक के पीछे बांधकर घसीटा था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना का भी वीडियो सामने आया था। उधर उज्जैन में भी एक मुस्लिम कबाड़ी वाले को घेरकर उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए गए थे।
इन सारे मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। विपक्ष ने प्रदेश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटना पर जांच समिति का गठन किया है।
इसे भी पढ़ें ः बिजली कटौती पर अपनों के बाद विपक्ष के निशाने पर शिवराज सरकार, कमलनाथ की चेतावनी- कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक