प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर के बसई क्षेत्र में चम्बल नदी को गंगा का दर्जा दिलाने के लिए निकली गई चुनरी यात्रा के आयोजन में आज भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल शामिल हुए. जहां कैलाश विजयवर्गीय का राम भक्त अवतार दिखाई दिया. विजयवर्गीय ने यहां रामायण चौपाई की चंद लाइन अपने अंदाज में गाकर सुनाई. उनके साथ हर कोई सुर में सुर मिलाकर रामायण चौपाई गाने लगा. इसके साथ ही रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने भी तब समा बांध दिया जब उन्होंने रामायण के अंश को अपने अंदाज में प्रकट क़िया. उनकी इस कला को देख पांडाल में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे.

इसे भी पढे़ं : गोलियों की ‘ठाय-ठाय’ से गूंजा चंबल: प्लॉट के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दरअसल, कार्यक्रम का आयोजन चम्बल नदी को गंगा का दर्जा दिलवाने के लिए किया गया था. चम्बल नदी में पूर्व में 99 नदियां मिलती थी, लेकिन अभी हाल ही में सरकार से नर्मदा को भी चम्बल नदी से जोड़ दिया है. जिसके बाद चम्बल नदी में पूरी 100 नदियों का मिलन हो गया है. इसलिए इस कार्यक्रम के तहत चंबल को गंगा का दर्जा दिलवाने की मांग की गई है.

इसे भी पढे़ं : MP में गहराया बिजली का संकट, ग्रामीण इलाकों में 2-2 घंटे की कटौती शुरू, पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस पर विजयवर्गीय ने साधा निशाना

कार्यक्रम में शामिल होने आए कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से रूबरू होते हुए कई सवालों के जवाब दिए. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा ईंट से ईंट बजा देने वाले बयान पर बोले कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और कांग्रेस के संस्कार भी यही है कि वहां ईंट से ईंट बजाने की बात की जाती है, इसीलिए आज वह कांग्रेस जिसने लगातार सदियों तक इस देश में राज किया, वह कांग्रेस छोटी होती जा रही है. उनके नेतृत्व के ऊपर जनता को विश्वास नहीं है और जहां उनकी सरकार है वहां पर अस्थिरता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भागदौड़ हो रही है. पंजाब में भागदौड़ हो रही है. कुल मिलाकर कांग्रेस के पास अभी जो नेतृत्व है. उस पर ना तो कार्यकर्ताओं को विश्वास है और ना ही जनता का विश्वास है.

इसे भी पढे़ं : इंदौर में दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले 4 गिरफ्तार, गोरिल्ला टेक्निक के जरिए शहर का माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे आरोपी

दीदी पर विजयवर्गीय का निशाना

बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए गठित हुई सीबीआई द्वारा 6 मामले दर्ज करने पर कैलाश विजयवर्गीय ने न्यायपालिका को धन्यवाद दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल एक ऐसा प्रदेश है, जहां पर भारत के संविधान के अनुसार सरकार नहीं चलती. वहां एक व्यक्ति के शब्दों के आधार पर सरकार चलती है. उन्होंने कहा कि यह मेरा कमेंट नहीं है, बल्कि यह माननीय हाईकोर्ट का कमेंट है और उच्च न्यायालय ने ही पूरे घटनाक्रम जो चुनाव के बाद वहां पर हिंसा हुई है. उसमें सीबीआई को निर्देश दिए कि वे कोर्ट के मार्गदर्शन में इसकी जांच करें मुझे उम्मीद है इससे प्रजातंत्र स्थापित होगा.

इसे भी पढे़ं : संस्कारधानी के बेटे ने बढ़ाया देश और प्रदेश के का मान, एकलव्य अवार्ड के लिए हुए चयनित

देश विरोधी नारे लगेंगे तो कुचला जाएगा: विजयवर्गीय

प्रदेश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटना पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं समझता हूं कि सरकार अच्छा काम कर रही है. जो दोषी थे, उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. ऐसी घटना कोई सी भी नहीं है, जहां पर कार्रवाई नहीं की गई हो. विजयवर्गीय ने कहा कि उज्जैन नहीं देश में कहीं पर भी देश विरोधी नारे लगेंगे तो उन्हें कुचल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज से निवेदन करूंगा कि ऐसी प्रवृत्तियों को हमें बिल्कुल भी प्रोत्साहित नहीं करना है, क्योंकि यह देश जो स्वतंत्र हुआ है, यह बहुत सारे नौजवानों के बलिदान से हुआ है. बहुत सारे नौजवानों ने फांसी के फंदे को चूमा है. फिरंगियों की गोली को अपनी छाती पर झेला है, तब इस देश को स्वतंत्रता मिली है. ऐसे समय में स्वतंत्र देश के अंदर कोई हमारे दुश्मन के लिए जयकार के नारे लगाएगा तो, उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

इसे भी पढे़ं : हनीट्रैप मामले में आरोपी अभिषेक और आरती दयाल को मिली जमानत, कोर्ट ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ा

नाथ पर विजयवर्गीय का तंज

इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने बीते दिनों कमलनाथ द्वारा दिए गए भाजपा का बिल्ला जेब मे रखकर घूमने वाले बयान पर टिप्पणी की है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, वैसे तो मैं कमलनाथ जी पर कोई टिप्पणी नही करूंगा, लेकिन नौकरशाही- नौकरशाही होती है. जो सरकार होती है. वह उसके लिए काम करती है और नौकरशाही के ऊपर कोई भी सरकार बदलती है. तो वह आरोप लगाती है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ का आरोप सामान्य आरोप है.अगर उनके पास कोई ऐसा प्रूफ हो तो निश्चित रूप से वह न्यायपालिका में जाकर उस नौकरशाह के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. वहीं विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बुजुर्ग नेता भी बताया है.

इसे भी पढे़ं : MP 2020 खेल पुरस्कारों की हुई घोषणा, ओलंपिक में ब्रॉन्ज विजेता विवेक सागर को मिलेगा विक्रम अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट…