हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है। नतीजन बीजेपी को NDA के साथ सभी घटक दलों को जोड़कर गठबंधन की सरकार बनानी पड़ी। बीजेपी के कई नेता चुनाव से पहले जहां जोर शोर से “अबकी बार 400 पार” का नारा लगा रहे थे। लेकिन अब वे पीएम मोदी का नाम लेने से भी बच रहे हैं। ऐसा ही कुछ करते दिखे मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जिन्होंने आज गठबंधन की सफल सरकार चलाने का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने (नरेंद्र मोदी) ने कुल मिलाकर 2 पारी खेली। तीसरी पारी भी सफलतापूर्वक खेलेंगे। 

MP में माननीयों के बंगले पर ग्रहण: निर्माण कार्य शुरु होने से पहले प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग, 3000 करोड़ होने हैं खर्च

दरअसल लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी नेता अलग-अलग बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुछ तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से भी बच रहे हैं। जिसमें पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रहे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने गठबंधन सरकार चलाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेई को जाता है। उन्होंने सफलतापूर्वक गठबंधन की सरकार चलाई थी। उसके बाद से जनता ने जो मैंडेट दिया। उसके बाद से भारतीय जनता पार्टी बहुमत था। लेकिन गठबंधन की सरकार तो थी। उसमें भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट बहुमत था। 

नीतीश ने शिवराज से नहीं मिलाया हाथ! मोदी और शाह की मौजूदगी में हुआ कुछ ऐसा कि कांग्रेस को मिल गया मौका, Video Viral

उन्होंने आगे कहा कि अभी जो हमारी सरकार बनी वह गठबंधन की ही सरकार है। पहले भी एनडीए की सरकार थी। अभी भी एनडीए की सरकार है। पर उसमें भारतीय जनता पार्टी की संख्या कम है। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुल मिलाकर दो पारी उन्होंने खेली। वैसी तीसरी पारी भी सफलतापूर्वक खेलेंगे। देश हित में जो काम किए हैं। वह अब और भी ज्यादा तेजी से होंगे। यह हमें विश्वास है। इसके साथ ही राहुल गांधी को विपक्ष का नेता रूप में देखे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छा है। राहुल जी बैठेंगे तो लोग भी बैठेंगे सदन में क्योंकि कब वहां पर मिमिक्री हो जाए पता नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H