हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में बीती रात अचानक लगाए सख्त लॉकडाउन का विरोध शुरु हो गया है. प्रशासन के इस फैसले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रशासन के इस फैसले को अलोकतांत्रिक और तानाशाही निर्णय बताया है.

दरअसल गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सख्त लॉकडाउन का आदेश प्रशासन ने जारी कर दिया था. जिसको लेकर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी जताई है. उन्होंने शुक्रवार को ट्विट करते हुए कहा कि आखिर क्या ज़रूरत है एक अलोकतांत्रिक और तानाशाही भरे निर्णय को इंदौर जैसे अनुशासित शहर पर थोपने की, जिस निर्णय की सर्वत्र निंदा हो रही हो, उस पर पुनर्विचार होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मिलकर विचार करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की भारी किल्लत, सारंग ने कहा- सुनिश्चित की जा रही इंजेक्शन की आपूर्ति, सज्जन बोले- सरकार बुलाए आपातकालीन विधानसभा सत्र

वहीं सख्त लॉकडाउन को लेकर प्रशासन का कहना है कि शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ये फैसला लिया गया है. हालांकि प्रशासन के द्वारा अचानक लिए गए फैसले से किसानों को काफी परेशानी हुई, उनकी उपज नहीं बिक पाई. वहीं मंडी के अचानक बन्द होने के आदेश से के बाद अफरा तफरी मच गई थी.

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की इंदौर में समीक्षा बैठक के बाद ऐसा निर्णय लिया गया, ऐसे में माना जा रहा है कि यह फैसला उनकी सहमति से लिया गया है. लेकिन इस फैसले से बीजेपी और प्रशासन आमने-सामने आ गई है. वहीं संगठन में ही फूट सामने नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें- किसानों की मुश्किलें नहीं हो रही कम, फसल बेचने के बाद अब भुगतान की समस्या, आक्रोशित किसानों ने सड़क पर लगाया जाम