हेमंत शर्मा,इंदौर। भोपाल में चार आतंकवादी पकड़े जाने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है. एमपी में बांग्लादेश के आतंकियों के पकड़े जाने पर कैलाश के निशाने पर ममता सरकार आ गई है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को हिंदू नाम से आधार कार्ड बनाकर बंगाल सरकार दे रही है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पकड़े गए आतंकवादियों के तार इंदौर से ही नहीं बंगाल से भी जुड़े हुए हैं. बंगाल सरकार हिंदुओं के नाम आधार कार्ड बना रही है. जिससे आतंकवादियों को पहचानने में मुश्किल हो रही है.

कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद होली मनाए जाने को लेकर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि 2 साल बाद लोगों में होली खेलने को लेकर काफी उत्साह है. रात भर होली और क्रिकेट खेला हर वर्ष की तरह इस बार भी लोगों में बहुत उत्साह है.2 साल के बाद यह खुशियां मनाने का अवसर मिला है.

इंदौर जैसे रंग पंचमी कहीं नहीं बनती पूरा शहर रंग माये हो जाता है. सभी लोग रंग पंचमी पर एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं. अपने ही रंग में रंग दे चुनरिया भगवान कृष्ण के रंग में सब लोग रंगे हुए होते हैं. होली का त्यौहार भगवान राधा और कृष्ण को रंग डालने का त्यौहार है उसी रंग से सबको रंगा जाता है.

कश्मीर फाइल्स को लेकर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि बहुत अच्छी फिल्म है. सत्य दिखाया गया है लोगों को सत्य कड़वा लग रहा है, लेकिन उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए.जैसा हैदराबाद के विधायक ने मांग की है गोधरा पर भी फिल्म बने फिल्मों में ऐसी गतिविधियां हो जिसमें समाज की हकीकत दिखानी चाहिए