नीरज काकोटिया, बालाघाट: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री और बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के कलस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को बालाघाट प्रवास पर रहे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हुई थी। जहां पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए 100-100 दिवस पार्टी को देने की अपील की है। हमारा उद्देश्य यही है कि देश जिस तरह गति से विकास कर रहा है, उसे रूकने नहीं देना है। इसके लिए केंद्र में भाजपा की सरकार आवश्यक है।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कही यह बड़ी बात
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं के साथ छोटी-छोटी बातों पर चर्चा की है और उन्हे सक्रिय करके लोकसभा की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। आगामी 25 तारीख को मन की बात कार्यक्रम है जो हमारे लिये महत्वपूर्ण है। लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथो पर आयोजित होगा और हमारा कार्यकर्ता वहां पहुंचेगा, जहां चुनाव व्यवस्था पर भी बातें करेंगे। वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा बीजेपी के लिए ही फायदेफंद होगी।
जवाब देते हुए मंत्री विजयवर्गीय की फिसली जुबान
पत्रकारवार्ता के दौरान एक ऐसा वाकया भी हुआ जब जवाब देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई। मंत्री ने राजीव गांधी के बजाय राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बता दिया। हालांकि, जब उन्हें ने अहसास हुआ तो तुरंत उन्होंने अपनी गलती को सुधारा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक