शब्बीर अहमद,भोपाल। कांग्रेस को पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब गांधी परिवार पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के अंदर अभी 3-जी (3 गाँधी या गाँधी परिवार) के विरुद्ध जी- 23 काम कर रहा है. इसी तरह अगर कांग्रेस नेताओं का आत्मबल जागता गया, तो एक दिन इस पार्टी में केवल एक परिवार के सदस्य ही बचेंगे.

MP Assembly: सदन में उठा अरुण यादव के ट्वीट का मुद्दा, मंत्री ओमप्रकाश ने कहा- भाई-बहन की लड़ाई में कांग्रेस हो रही खत्म, सज्जन वर्मा बोले- ‘जी 23’ पर है यादव का इशारा

इससे पहले एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि किसको फिक्र है ‘कबीले’ का क्या होगा. सब इसी बात पर लड़ते हैं कि ‘सरदार’ कौन होगा. कांग्रेस के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर घमासान मचा है. इस बीच कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान भी फिर उजागर हुई है.

5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वलः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने शायराना अंदाज में पार्टी आलाकमान पर साधा निशाना, लिखा-किसको फिक्र है ‘कबीले’ का क्या होगा, बात पर लड़ते हैं कि ‘सरदार’ कौन होगा

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा था कि अरुण यादव का इशारा ‘जी 23’ पर है. कुछ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का शोषण और दोहन किया है. आज जी 23 बनाकर बैठे हैं. ऐसे नेताओं पर अरुण यादव का निशाना है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने जी 23 के नेताओं को निकाला नहीं गया है, मतलब उन्हें सुना जा रहा है. सोनिया गांधी सबकी सुनवाई कर रही हैं. कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के कई नेताओं ने बैठक हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus