हेमंत शर्मा,इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मकर संक्रांति के पर्व पर इंदौर के सुगनी देवी कॉलेज मैदान पर पतंगबाजी की. गिल्ली डंडे और सितोलिया खेला. इंदौरवासियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मकर संक्रांति का पर्व सभी को धूमधाम से मनाना चाहिए. ऑनलाइन गेम बच्चों के शारीरिक और मानसिकता पर असर डालते हैं. इसलिए ऑनलाइन गेम नहीं खेलना चाहिए.

 दूसरे की खुशी ही तो धर्म है- कैलाश

अजान की आवाज को लेकर वकीलों की तरफ से खोले गए मोर्चे पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी धर्म हो यदि हमारे धार्मिक भावनाओं के कारण सामने वाले को परेशानी होती है, तो ऐसे धर्म का पालन करने से फायदा नहीं होता है. हमें सामने वाले की खुशी का ध्यान रखना है, धर्म तो यही है. हमारे कारण किसी और को तकलीफ नहीं होना चाहिए. ऐसी धार्मिक भावनाओं पर विचार करना चाहिए.

अजान पर सियासी घमासान: मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से ध्वनि प्रदूषण, वकीलों ने खोला मोर्चा, कांग्रेस विधायक ने बताया राजनीतिक एजेंडा

गाइडलाइन का पालन करे, सख्ती की आवश्यकता नहीं होगी

इंदौर में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर इंदौर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि अगर शक्ति नहीं बढ़ती गई, तो इंदौर में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ सकते हैं. इसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि  सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अगर लोग रखेंगे, तो शक्ति बरतने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

पत्ता कटने वाला था, इसलिए छोड़ रहे पार्टी

यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एंटी इनकंबेंसी थी, उनको पहले ही बता दिया गया था उनका टिकट कटने वाला है. निश्चित तौर पर ऐसे लोग जिनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थी, वह पार्टी छोड़ेंगे, पर बीजेपी अपना परचम लहराएगी.

रजा की मुराद पूरी नहीं: नगरीय मंत्री ने निकायों से स्वच्छता एंबेसडर की मांगी सूची, कांग्रेस ने कहा- मुस्लिम नाम के चलते हटाए गए अभिनेता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus