हेमंत शर्मा, इंदौर। पश्चिम बंगाल में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। बंगाल के अंदर महिलाओं की बहुत ज्यादा खराब है। सबसे ज्यादा देश में रेप की घटना होती है तो बंगाल के अंदर होती है। सबसे ज्यादा महिला अपहरण की घटना होती है तो बंगाल के अंदर होती है। सबसे ज्यादा महिलाओं के अपहरण की घटना के बाद उनकी अभी तक खोज नहीं की जा सकी वह प्रदेश भी बंगाल है और यह शर्म की बात है कि वहां की मुख्यमंत्री महिला है।
यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का। कैलाश विजय वर्गीय इंदौर के पितरेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित दीपदान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने बंगाल से भाजपा सांसद रुपा गांगुली द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर लगाए गए आरोप को लेकर सवाल किया था जिसमें उन्होंने विपक्ष को मरवाना चाहती हैं वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
इससे पहले कोरोना वायरस की समाप्ति औऱ विश्व कल्याण के लिए यहां बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलित किये गए। आयोजकों का दावा है कि यहां एक साथ 16 लाख दीपक प्रज्वलित किये गए हैं, जो कि किसी भी धारमिक स्थल पर एक साथ इतने दीपक नहीं जलाए गए। इस दौरान अपनी गायकी के लिए मशहूर मशहूर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर संगीतमय हनुमान चालीसा की का गायन किया।
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि संपूर्ण विश्व का कल्याण होता रहे और सभी लोग निरोगी रहे। वर्तमान समय में जिस तरीके से कोरोनावायरस संक्रमण है उससे भी सभी को निजात मिले, इसके लिए उन्होंने हनुमान जी से प्रार्थना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाले समय में इंदौर का प्रत्येक नागरिक किस पर्वत पर स्थित हनुमान जी पर हमेशा दीपक लगाते रहे। वही कार्यक्रम में कोविड-19 के पालन के सवाल पर कहा कि उन्होंने सभी आने वाले भक्तों से आग्रह किया था कि वह मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और यहां मैं देख रहा हूं कि अधिकांश लोग मास्क लगाकर ही पहुंचे हैं।
इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय के साथ मध्य प्रदेश सरकार की जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।