हेमंत शर्मा, इंदौर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर सत्ता हासिल की है. बीजेपी ने 163 सीट, कांग्रेस ने 66 और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने अपना परचम लहराया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में लाडली बहना का मंत्र जमकर चला.
मैं फिर वापस आऊंगाः गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले- कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं
लाडली बहना के अलावा जीत के और भी कई कारण रहे. इधर लाडली बहना योजना ने इंदौर की 9 की 9 सीटों को जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई, लेकिन जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस जीत को पूरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में रैली की थी उसी दिन मैंने कह दिया था कि हम जीत रहे हैं, क्योंकि जनता भाजपा को पसंद करती है और भाजपा ने लगातार विकास किया है.
MP में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी, प्रमुख सचिव ने बुलाई बैठक, लिया गया ये फैसला
मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल…इस चुनाव में लाडली बहना का कितना असर हुआ.. जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहां लाडली बहना का असर था, वहां भी हमने बहुमत के साथ जीत हासिल की है. वहीं सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है कि इस जवाब से यह साबित होता है कि कैलाश विजयवर्गीय जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नहीं देना चाहते.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक