प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले के भभुआ थाना परिसर में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब जमीन विवाद को लेकर दो सगी बहनें आपस में भिड़ गईं। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चप्पल, लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस अचानक हुए ‘चप्पल युद्ध’ का नजारा देखने के लिए थाना परिसर में भारी भीड़ जुट गई। लोग बीच-बचाव करते रहे, लेकिन दोनों बहनें किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थीं। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के डड़वा गांव की रहने वाली पानपति देवी ने 17 अगस्त को थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। विरोध करने पर कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर उनके और उनके पुत्र के साथ मारपीट की तथा दुर्व्यवहार भी किया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी गिरफ्तारी के बाद दोनों पक्ष मंगलवार को भभुआ थाना परिसर पहुंचे, जहां कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
संपत्ति को लेकर होता है विवाद
ग्रामीणों के अनुसार, पानपति देवी कुल सात बहनों में से एक हैं। उनके पिता ने अपनी संपत्ति में से तीन बहनों के नाम जमीन कर दी थी। इसी बंटवारे को लेकर बहनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। बताया जाता है कि यह विवाद कई बार मारपीट तक पहुंच चुका है। इस बार मामला थाने में पहुंचने के बाद भी शांत नहीं हो पाया और थाना परिसर ही रणभूमि बन गया।
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई
भभुआ पुलिस ने बताया कि डड़वा गांव में जमीन विवाद से जुड़ी मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। थाना परिसर में हुई मारपीट के मामले में भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न हो।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कैमूर का यह ‘चप्पल युद्ध’ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर बताती है कि जमीन विवाद को लेकर आपसी रिश्ते भी किस तरह कटुता में बदल जाते हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें