प्रमोद कुमार/भभुआ/कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर कैमूर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। 11 नवंबर को जिले की चार विधानसभा सीटों – रामगढ़, मोहनियां, भभुआ और चैनपुर – पर मतदान होगा। इसको लेकर सुरक्षा से लेकर व्यवस्थाओं तक प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

शाम 5 बजे थमा प्रचार का शोर

शनिवार शाम 5 बजे के बाद दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम गया। अब उम्मीदवारों और समर्थकों को सिर्फ डोर-टू-डोर संपर्क की ही अनुमति है। प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है।

चार विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

कैमूर जिले की चारों सीटों पर कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं।

रामगढ़: 6 प्रत्याशी

मोहनियां: 12 प्रत्याशी

भभुआ: 8 प्रत्याशी

चैनपुर: 22 प्रत्याशी

कुल 11,74,335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 1484 मतदान केंद्र और 928 मतदान भवन बनाए गए हैं। वहीं 157 सेक्टर बनाए गए हैं, जिन पर अधिकारी तैनात रहेंगे।

क्रिटिकल बूथों पर खास निगरानी

निर्वाचन विभाग के मुताबिक, जिले में 357 मतदान केंद्र क्रिटिकल चिह्नित किए गए हैं। इन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वेबकास्टिंग की सुविधा भी रहेगी ताकि मतदान की हर गतिविधि की रियल-टाइम मॉनिटरिंग हो सके।

मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था

प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो वॉलंटियर रहेंगे –

वॉलेंटियर-1: पर्दानशीं महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की मदद करेगा।

वॉलेंटियर-2: मोबाइल फोन संग्रह, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और मतदान दल की सहायता का जिम्मा संभालेगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को भी ड्यूटी पर लगाया गया है ताकि मतदान केंद्रों पर सुविधा बनी रहे।

पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा मतदान – डीएम

कैमूर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उनका दावा है कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। वहीं, कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने कहा कि हर बूथ पर सुरक्षा बल तैनात हैं। उन्होंने बताया कि पाँच सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था विभाजित की गई है और यूपी-बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।