प्रमोद कुमार, कैमूर. भभुआ के छावनी मोहल्ला में अपराधियों के दोस्त का बर्थडे पर जुटे थे, तभी सड़क के किनारे माल से भरे एक ट्रक पर उनकी नजर पड़ी. ट्रक में ड्राइवर और खलासी अंदर से गेट बंद कर सो रहे थे. मौके का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने खड़ी ट्रक पर हमला बोल दिया और गेट तोड़ कर ड्राइवर और खलासी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल अवस्था मे अपनी जान बचा कर वहा से भाग गए. इसके बाद अपराधियों ने खुद ट्रक को चलाते हुए भभुआ से निकलने वाले थे, कि तभी पुलिस गस्ती को देख कर भभुआ के बबुरा पेट्रोल पंप पर ट्रक को खड़ा कर वहां से फरार हो गए.

1 अप्रैल की है घटना

घटना एक अप्रैल के मध्य रात्रि का है. ड्राइवर खलासी ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि, बाइक सवार छह की संख्या में अपराधियों ने उनपर जान लेवा हमला किया और ट्रक लेकर भाग गए. उन्होंने बताया कि, ट्रक में माल भरा हुआ था गोदाम में सुबह खाली करना था, दिल्ली से भभुआ माल का डिलेवरी करना था.

पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस ने एसपी को जानकारी दिया, जिसके बाद एसपी ने तत्काल भभुआ डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर घटना स्थल के पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे जांच किया, जिसमें कुछ लोग की तस्वीर सामने आई. अखलासपुर और भभुआ के छह अपराधी चिन्हित किए गए. पुलिस ने छापेमारी करते हुए सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार किया और सकुशल ट्रक माल लदा बरामद कर लिया.

कैमूर एसपी ने कही ये बात

कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि, एक अप्रैल की रात को अपराधियों माल लदा ट्रक को लेकर भाग गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने ततपरता देखते हुए 28 घंटे में सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके आपराधिक इतिहास के जांच में जुटी है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: इंस्टाग्राम ने पति को बनाया हत्यारा! ममता के रील्स बनाने की आदत से खफा था दीपू, पत्नी की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने