प्रमोद कुमार, कैमूर। जिला पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पैसे की लेन देन को लेकर इंद्रदेव यादव उर्फ बब्लू यादव का फंदे से लटकाकर हत्या किया गया था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी नामजद फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

बता दें कि आज भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता किया, जहां उन्होंने बताया कि, भभुआ शहर स्थित चकबंदी रोड एक मकान में एक युवक का फांसी के फंदे से लटका शव मिला था। मृतक की पहचान भभुआ वार्ड नं 10 चकबंदी रोड निवासी इंद्रदेव यादव उर्फ बब्लू यादव के रूप में किया गया था। जिसके परिजनों द्वारा दिए गए 4 लोगों के खिलाफ नामजद आवेदन पर भभुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस के अनुसंधान में पाया गया कि एक कृष्णा यादव नाम का व्यक्ति है, जो अधौरा गांव निवासी है, जो इस केस में संलिप्त पाया गया।

कृष्णा का मृतक से पैसे का लेन देन था, जिसको लेकर इंद्रदेव यादव की हत्या कर दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया है और इसका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, पुलिस बाकी फरार आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। इस मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को पुलिस बख्शेगी नहीं, यह कार्रवाई भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार एवं उनके टीम के द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: लॉरेंस गैंग से पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान खान के साथ मंच साझा करने पर….