प्रमोद कुमार, कैमूर. Kaimur News: कैमूर में जिला पुलिस का एक गजब का कारनामा सामने आया है, यहां सोनहन थाना पुलिस द्वारा फोर व्हीलर गाड़ी पर हेलमेट नहीं लगाने का चालान काटा गाया है. वहीं, चालान में जिस वाहन का फोटो सबमिट किया गया है वह भी किसी और का है. गाड़ी मालिक ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मागं की है.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल आज रविवार (12 जनवरी) को भभुआ के परिवहन विभाग में गाड़ी का प्रदूषण कार्ड बनावाने आए चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि, आज परिवहन विभाग में फोर व्हीलर गाड़ी का प्रदूषण बनावाने के लिए आया था, जहां पता चला कि उसके गाड़ी पर स्कॉर्पियो की नंबर BR45P3878 पर बाइक हेलमेट का 1 हजार का चालान काटा गया है, और चालान नहीं देने पर सोनहन थाना से संपर्क करने की बात कही गई है. स्कॉर्पियो मालिक का कहना है कि, ये जो गाड़ी का वीडियो दिखाया गया है, वह मेरी गाड़ी भी नहीं है.

गलती से कट गया होगा चालान -भभुआ एसडीपीओ

पीड़ित ने बताया कि, यह चालान बीते सितंबर माह में काटा गया है, जबकि उस समय मेरी गाड़ी घर पर थी, ये पुलिस की लापरवाही है. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि ना तो मेरी गाड़ी है और ऊपर से फोर व्हीलर स्कॉर्पियो गाड़ी पर बाइक हेलमेट का चालान काटा गया है. मैं जिला प्रशासन से इसकी जांच की मांग करता हूं.

वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि, गलती से चालान कट गया होगा. इसकी जांच किया जाएगा, इसके बाद कार्रवाई किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में प्रेमी ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की लूटी इज्जत, फिर…