प्रमोद कुमार/कैमूर : कैमूर जिले के भभुआ नगर क्षेत्र से दुखद सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में शुक्रवार की दोपहर एक वृद्ध व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 27 निवासी स्व. मोहम्मद सुलेमान अंसारी के 70 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली हसन अंसारी के रूप में हुई है।

70 वर्षीय मोहम्मद अली हसन अंसारी की स्कूटी की टक्कर से मौत

जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे सब्जी मंडी रोड स्थित मीट मंडी के पास हुआ। मोहम्मद अली हसन अंसारी अपने घर से जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित स्कूटी सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अली हसन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचित किया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

घटना की सूचना भभुआ थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। नगर परिषद के पूर्व उच्च अध्यक्ष अमजद अली इस्लाम अंसारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

बताया जाता है कि मोहम्मद अली हसन अंसारी मिलनसार और सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। वे हमेशा लोगों के सुख-दुख में शरीक रहते थे। उनकी असमय मौत से मोहल्ले और नगर में शोक की स्थिति है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूटी सवार की पहचान की जा रही है।