Kaimur Scorpio bike accident
कैमूर। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे ने चार लोगों की जिदंगी लील ली। बताया जा रहा है कि भभुआ-मोहनिया मार्ग पर परसिया गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार भभुआ-मोहनिया मार्ग पर परसिया गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर के बाद भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी मंटू पटेल के बेटे आदर्श पटेल, पप्पू तिवारी के बेटे सन्नी देवल तिवारी और जितेंद्र यादव वीरेंद्र यादव , विकास गोंड की मौत हो गई स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जिसमें वीरेंद्र यादव, सन्नी देवल तिवारी, आदर्श पटेल, विकास गोंड बताया जाता है, जिप सदस्य ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग किया है सभी मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव के रहने वाले थे।
सभी का रो रो कर बुरा हाल
वहीं इस मामले पर भभुआ सदर अस्पताल के डॉ अभिलाष चंद्रा एवं भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्टर में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक का सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया है, वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है, वहीं सूचना पर पहुंचे मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गया है जहां सभी का रो रो कर बुरा हाल है,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें