प्रमोद कुमार/ कैमूर । बिहार के कैमूर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरी करने पहुंचे चोरों के बीच फायरिंग में एक चोर की अपने ही साथी के हाथों मौत हो गई। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के राधा खाड गांव की है, जहां देर रात वकील आदित्य सिंह के घर को एक बार फिर निशाना बनाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लगभग सात की संख्या में चोरों का गिरोह रात में वकील आदित्य सिंह के घर चोरी की नीयत से घुसा। चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और चोरी की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच पड़ोसियों को घर में हलचल का आभास हुआ और उन्होंने शोर मचाया।

मौके पर मौत हो गई

शोर सुनते ही वकील के भाई लोहा सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि तीन चोर बाहर खड़े हैं, जबकि अन्य घर के अंदर चोरी कर रहे हैं। जब उन्होंने शोर मचाया और चोरों को पकड़ने की कोशिश की, तो चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली उनके ही एक साथी चोर को लग गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाकी चोर चोरी का सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चोर की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है

वकील आदित्य सिंह ने मीडिया को बताया कि मेरे और मेरे भाई के घर में अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बीती रात फिर से चोरों ने मेरे घर को निशाना बनाया। मेरे भाई ने जैसे ही शोर मचाया, चोरों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गलती से उनके ही एक साथी को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।

सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए

लोहा सिंह ने कहा कि पुलिस ने न तो पहले की घटनाओं में कोई कार्रवाई की और न ही किसी को गिरफ्तार किया। हमने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस मामले में भभुआ डीएसपी उमेश कुमार ने कहा कि रात में चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शोर मचने के कारण चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक चोर को गोली लगी है। उसकी पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दहशत का माहौल बना हुआ

पुलिस अब चोर की पहचान और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामले ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।