Who is Kainaat Arora: सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora) की है. ‘ग्रैंड मस्ती’ में नजर आईं एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा याद हैं? कायनात अरोड़ा इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय की हीरोइन बनी थीं. बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाई, लेकिन फिर भी वे लगाता सोशल मीडिया की सुर्खियों में है.
कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora) रिश्ते में दिव्या भारती की कजन लगती हैं. कायनात अरोड़ा ने जब फिल्मों में कदम रखे तो उन पर दिव्या भारती से तुलना का काफी दबाव बन गया था. दिव्या भारती ने 90 के दशक में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर हिट्स देकर तहलका मचा दिया था. लेकिन 1993 में दिव्या भारती की रहस्यमय मौत हो गई. तब वह 19 साल की थीं. दिव्या भारती तो चली गईं, लेकिन जब कायनात अरोड़ा ने फिल्मों में कदम रखा तो बहन दिव्या भारती के स्टारडम का बोझ महसूस किया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वालीं कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora) ने हमेशा ही एक्ट्रेस बनने के सपने देखे. कायनात अरोड़ा का एक्ट्रेस बनने का सपना 2013 में पूरा हुआ, जब उन्हें फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में एक रोल ऑफर हुआ. इस फिल्म से पहले तक कायनात ने दो फिल्मों में आइटम सॉन्ग ही किया था. ‘ग्रैंड मस्ती’ के लिए कायनात अरोड़ा को 200 लड़कियों में से चुना गया था. इसके अलावा वे वेब सीरीज ‘फातिमा’ में भी नजर आई थी. जिसमें जया प्रदा और हितेन तेजवानी भी उनके साथ थे.
अभी जो सोशल मीडिया में उनकी तस्वीर वायरल हो रही है उसमें उन्हें “सबसे सुंदर पुलिसकर्मी” कहा गया है. हालांकि, तथ्यों की जांच से पता चलता है कि वायरल तस्वीरों में दिख रही महिला असली पुलिस अधिकारी नहीं है.