Kairana Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन चौधरी जीत गई हैं। इकरा ने 69116 वोटों से बीजेपी के प्रदीप चौधरी को हराया। यूपी में हिंदू और मुस्लिम बहुल इलाके की सीट कैराना लोकसभा में इकरा हसन को 528013 वोट मिले। बीजेपी के प्रदीप चौधरी को 458897 वोट मिले। शुरुआती रूझानों से वह आगे चल रही थीं लेकिन बीच में वोटों में वह करीब चार हजार वोटों से पीछे हुई और फिर लगातार बढ़त बनाकर रखी। बसपा के श्रीपाल राणा 76200 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को कैराना में मतदान हुआ था।

Moradabad Election Results: मुरादाबाद को मिली पहली महिला सांसद, सपा की रूचि वीरा ने दर्ज की जीत, बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया  

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में कैराना सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने जीत हासिल की थी. उनको 5,66,961 वोट मिले थे।वहीं सपा के प्रत्याशी तबस्सुम हसन को हार का सामना करना पड़ा, उन्हें 4,74,801 वोट मिले थे. और कांग्रेस के उम्मीदवार हरेंद्र सिंह मलिक को  69,355 वोट से संतुष्ट होना पड़ा था।    

2018 उपचुनाव 

उपचुनाव में कैराना में कुल 54 फीसदी ही वोट पड़े थे. रालोद की तबस्सुम ने बीजेपी की मृगांका सिंह को 44618 वोटों से मात दी थी।तबस्सुम हसन को कुल 4,81,182 वोट मिले थे और मृगांका सिंह को कुल 4,36,564 वोट मिले।

2014 का जनादेश

2014 से पहले भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर एक ही बार चुनाव जीत पाई थीं।लेकिन बीजेपी को यहां मोदी लहर का फायदा मिला।यहां से चुनाव लड़े हुकुम सिंह को कुल 50 फीसदी वोट मिले थे, जबकि उनके सामने खड़े समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 29 और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को 14 फीसदी ही वोट मिल पाए थे. हुकुम सिंह ने यहां तीन लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H