जमशेदपुर में युवा उद्यमी कैरव गांधी का अपहरण 13 जनवरी 2026 को हुआ, जिसने शहर की शांति भंग कर दी। 14 दिनों बाद कैरव सुरक्षित लौट आए, लेकिन अपहरणकर्ता अब भी अज्ञात हैं। जमशेदपुर पुलिस ने कैरव गांधी को हजारीबाग बिहार बॉर्डर से बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने कैरव को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया. 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है और संगठित अपराध के फिर से उभरने की चिंता बढ़ाती है। पुलिस की अगली कार्रवाई का इंतजार है। जमशेदपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का एक बड़ा किडनैपिंग गिरोह इस वारदात के पीछे शामिल है.
जमशेदपुर से अपहरण किए गए कैरव गांधी को सकुशल बरामद कर लिया गया है. अपहरणकर्ता कैरव गांधी को ट्रांजिट कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया है.
जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि कारोबारी कैरव गांधी को किडनैपर्स हर दिन एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को यह इनपुट मिला कि हजारीबाग के चौपारण के आसपास बिहार वाले इलाके से कारोबारी को एक बार फिर शिफ्ट किया जा रहा है.
इसी सूचना पर पुलिस की कई टीमों ने एक साथ दबिश बनाई. इस दौरान अपराधी कैरव को कार में ही छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद कैरव गांधी को सकुशल बरामद कर लिया गया और जमशेदपुर पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया.
मामले को लेकर कोल्हान का सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मानव केडिया ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस द्वारा कैरव गांधी को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने आज सुबह साढ़े चार बजे कैरव गांधी को उसके परिजनों को सौंप दिया. देवांग गांधी ने इस पूरे मामले में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, स्थानीय पुलिस एवं झारखंड पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.
पूर्वी सिंहभूम जिले के आपराधिक इतिहास में यह संभवतः पहला ऐसा हाई-प्रोफाइल मामला है, जहां अपहरण की पुष्टि हुई। 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई, लेकिन अपहृत की वापसी के बावजूद अब तक एक भी अपराधी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा है। यह पुलिस की कार्यशैली पर दोहरे सवाल खड़े करता है। क्या यह पुलिस की कोई गुप्त रणनीति थी या अपराधियों ने सुरक्षित ‘एग्जिट रूट’ तलाश लिया?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


