Bhojpuri News: भोजपुरी गानों की दुनिया में खेसारी लाल यादव के गाने हमेशा से धूम मचाते हैं. खेसारी के प्रशंसक उनके हर नए गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन दिनों उनका लगभग पांच साल पुराना गाना ‘कबाड़ी वाला आशिक’ यूट्यूब पर फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव एक ‘कबाड़ी वाले आशिक’ के किरदार में नजर आते हैं, और उनका यह अंदाज आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.

कबाड़ी वाला आशिक बने खेसारी

‘कबाड़ी वाला आशिक’ गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी कमाल की है. वीडियो में खेसारी एक कबाड़ी वाले के रूप में अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंचते हैं, जहां वह जोर-जोर से कबाड़ खरीदने की आवाज लगाते हैं. साइकिल पर कबाड़ लादे खेसारी का देसी अंदाज और उनकी प्रेमिका से मुलाकात का सीन इस गाने को और भी मजेदार बनाता है. वीडियो में खेसारी ‘कबाड़ी’ के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

लोगों को पसंद आया खेसारी और काजल की नोकझोक

इस गाने की कहानी और खेसारी का अनोखा लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ‘कबाड़ी वाला आशिक’ को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है, जबकि इसका संगीत राज गाजीपुरी ने तैयार किया है. गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं. यह गाना ‘Twenty Six Bhojpuri’ यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और आज भी लोगों के बीच उतना ही लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें- जंपसूट में मोनालिसा का सादगी भरा कातिलाना रूप देख फैंस के उड़े होश, कमेंट सेक्शन में आई तारीफों की बाढ़!