Khesari Lal Yadav News: भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने फिल्मों और गानों लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका कोई भी गाना आता है, तो उस गाने को ट्रेंडिंग लिस्ट में आने में देरी नहीं लगती है. इसलिए ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है.

खेसारी की प्रोफेशनल लाइफ सक्सेसफुल रही है. लेकिन, शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रहा है. उनका नाम भोजपुरी की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है. इसी में से एक नाम काजल राघवानी का भी रहा, जिसके साथ उनकी रिलेशनशिप और ब्रेकअप जगजाहिर है. ऐसे में खेसारी लाल ने हालही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स को लेकर कई बयान दिया है, जो अब वायरल हो रहा है.

काजल राघवानी से किया था शादी का वादा!

बता दें कि खेसारी लाल और काजल राघवानी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इनकी केमिस्ट्री पर्दे पर इस कदर हिट थी कि लोग रियल में दोनों को पति-पत्नी समझने लगे थे. हालांकि, उस समय उन्होंने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. लेकिन, बाद में जब दोनों के रिश्ते में दरार आई और विवाद हुआ तो काजल ने खुलासा किया कि वो (खेसारी लाल यादव) उनके साथ 5 सालों तक रिश्ते में रहीं और एक्टर ने उनसे दो साल में पत्नी चंदा देवी को तलाक देने और उनसे शादी का वादा किया था.

प्रसाद बनेंगे तो लोग भंडारा की तरह खाएंगे ही

दरअसल हालही में खेसारी लाल यादव एक पॉडकास्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने अपने और काजल के रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा था. पॉडकास्ट में जब खेसारी से सवाल किया गया कि काजल की ये शिकायत है कि बड़े सितारों ने काम करने से मना कर दिया. अब वो अपने बराबर के कलाकारों के साथ भी काम नहीं कर पा रही हैं.

इसपर खेसारी ने काजल को लेकर कहा था कि, ‘अगर आप प्रसाद बन जाएंगे तो भंडारा की तरह लोग खाएंगे ही. आप बड़े मंदिर में भी रहिएगा, छोटे मंदिर में भी आप रहिएगा. दिक्कत ये है ना कि आप खेसारी के साथ काम किए. 4 महीने आपको काम नहीं मिला तो आपको हर महीना काम चाहिए. ठेला पर आप ही बिकोगे तो मॉल में आपका दाम कैसे लगेगा. हमें अपनी वैल्यू को बढ़ाना चाहिए. वैल्यू को बढ़ाने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है. धैर्य राम की तरह होना चाहिए.’

राघवानी संग ब्रेकअप का किया था जिक्र

खेसारी लाल यादव ने इसी पॉडकास्ट में काजल राघवानी से ब्रेकअप का भी जिक्र किया था और अपने ब्रेकअप को लेकर कहा था कि, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स बोल रहे थे कि काजल को कास्ट कर लिया जाए लेकिन, खेसारी को लगा कि उन पर टैग लग जाएगा और ऐसा ही हुआ. एक्टर का मानना था कि फिर नए कलाकार कैसे आएंगे. इंडस्ट्री बड़ी कैसे होगी. खेसारी ने बताया था कि, लोग उनके कान में कहने लगे कि खेसारी उनको हटा रहे हैं. बल्कि इससे इनकार करते हुए भोजपुरी स्टार बताते हैं कि वो चीजों को बदलना चाहते थे.खेसारी ने बताया कि, उन्होंने कहा कि काम करें लेकिन अपना लेवल मेंटेन करके. यहां वो डिफेंडर और टैम्पो का उदाहरण देते हैं.

खेसारी ने आगे कहा कि, ‘अगर आप डिफेंडर से उतर कर टैम्पो में बैठ जाएंगे तो फिर मैं भी कहूंगा कि आप टैम्पो में ही रहिए उसी लायक हो. हमारे पास पर्सनल कुछ नहीं है. पर्सनल सिर्फ बीवी और बच्चे हैं. बाकी सभी लोग प्रोफेशनल ही हैं. उन्हें हम अपना बना लेते हैं.’

‘फोन में रखते हैं अश्लील फोटो’

खेसारी लाल यादव का यह पॉडकास्ट सामने आने के बाद काजल राघवानी ने भी इसपर रिएक्शन दिया था और उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. राघवानी ने खेसारी संग 5 साल रिश्ते में रहने का खुलासा करते हुए बताया था कि एक्टर ने उनसे शादी का वादा किया था. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया था कि, खेसारी लड़कियों की अश्लील फोटो अपने फोन में रखते हैं. इनके बीच काफी विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब पर धमाल मचा रहा खेसारी और आकांक्षा पुरी का नया गान ‘सरसों के तेलवा’, दोनों का कंबल वाला प्यार देखकर मचल उठेगा आपका भी मन