ज्यादातर काजल को बनाने में केमिकल प्रॉडक्ट्स का उपयोग किया जाता है. साथ ही ये Kajal आपकी आंखों के लिए उतने लाभकारी नहीं होते हैं, जितना कि घर में बना काजल आपको लाभ पहुंचाता है. बचपन से ही बच्चों की आंखों में काजल लगाने की परंपरा हमारे यहां है. फिर चाहे बच्चा बेटा हो या बेटी. क्योंकि Kajal बच्चों की आंखों को कई रोगों से बचाता है.

पुराने समय में घर परी Kajal बनाने की परंपरा थी. दादी-नानी घर में ही देसी तेल का दीया जलाकर रोजमर्रा के उपयोग के लिए काजल बनती थीं. फिर यही काजल घर के सभी सदस्य अपनी आंखों में लगाते थे. खासतौर पर बच्चे और महिलाएं Kajal का उपयोग करती थीं. बादाम काजल हमारी आंखों को निरोग रखने में सहायता करता है. पुरानी मान्यता है कि घर का बना Kajal आंखों की ज्योति बढ़ाने और उसे बनाए रखने में सहायक है. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

काजल बनाने की विधि

घर पर Kajal बनाने की विधि बहुत ही आसान है. यह काजल पूरी तरह शुद्ध होता था और आंखों को हर तरह की समस्या से बचाता था. लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग बाजार में मिलनेवाले काजल का उपयोग करते हैं. घर पर ही बादाम का काजल बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है, 1 दीपक, सरसों का तेल, 2 बादाम, रूई की बत्ती और एक थाली. इसके लिए सबसे पहले एक दीपक लें और उसमें सरसों का तेल डालें. अब इसमें 2 बादाम डालें.

अब दीपक में बत्ती डालें और इसे जलाएं. फिर आसपास दो कटोरी अलग रखें. फिर एक प्लेट की मदद से दीपक को ढक दें. इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. जैसे-जैसे ही बादाम जलेगा है, प्लेट पर कालिख जमा होना शुरू हो जाएगी. थोड़ी देर बाद प्लेट को स्लाइड करें. आप देख सकते हैं कि प्लेट पर काजल जमा हो गया है. जिसे स्टोर करें. Read more – Video : एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, नए साल का जश्न मनाने निकला कपल!

काजल को लगाने से पलकों की होती है ग्रोथ

बादाम से बने काजल को लगाने से पलकों की ग्रोथ बढ़ती है और आंखों की रोशनी भी तेज होती है. बच्चों को नहलाने के बाद उनकी आंखों में काजल लगा सकते हैं. काजल लगाते समय आपको बहुत सावधान रहना चाहिए, क्योंकि काजल लगाते समय आपकी अंगुली बच्चे की आंख में भी जा सकती है.

बच्चों को काजल ऐसे लगाए

काजल लगवाते समय बच्चे अक्सर रोते हैं और आंखों को मीच लेते हैं. इसलिए आपको काजल लगाते समय सावधान रहना है. काजल लगाने के बाद शिशु को गले लगाकर चुप करवाएं. इस तरह आप अपने बच्चे की आंखों में घर पर बादाम से बना काजल लगा सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे के लिए घर पर बना काजल ही सुरक्षित होता है.