मुंबई। अभिनेत्री काजोल और साउथ इंडियन स्टार प्रभु देवा 27 साल बाद एक एक्शन थ्रिलर मूवी में एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले उन्हें साल 1997 में राजीव मैनन की तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनावु’ में साथ काम करने का मौका मिला था। लव ट्रांयगल पर आधारित इस फिल्म में एक और साउथ इंडियन स्टार अरविंद स्वामी भी थे. बाद में इस फिल्म के डब वर्जन को हिंदी में रिलीज़ किया, जिसका नाम ‘सपने’ था. इसी फिल्म का गाना ‘चंदा रे’ खूब मशहूर हुआ था.

काजोल और प्रभु देवा की नई फिल्म की बात करें तो इसमें नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जिशु सेनगुप्ता और आदित्य सील भी काम करेंगे. काजोल का वर्क फ्रंट देखें तो उन्हें आखिरी दफा ‘लस्ट स्टोरीज 2’ वेब सीरीज में देखा गया था. अब काजोल ‘दो पत्ती’ और ‘सरजमीं’ में दिखेंगी. दूसरी ओर, प्रभु देवा फिलहाल थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ पर काम कर रहे हैं.