बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) आज अपना 56 साल के हो गए हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस उनकी फिल्मों के दीवाने हैं. अपने पति के बर्थडे के खास मौके पर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने कुल अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है. इसके अलावा संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने भी पोस्ट शेयर कर अजय देवगन (Ajay Devgn) को बर्थडे विश किया है.

काजोल ने अजय देवगन को विश किया बर्थडे
बता दें कि काजोल (Kajol) ने अपने मिस्टर हसबैंड अजय देवगन (Ajay Devgn) को कुल अंदाज में पोस्ट कर बर्थडे विश किया है. काजोल ने अजय संग अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे, लेकिन हमें आपको बर्थडे विश करने में कोई आपत्ति नहीं है… हमेशा मुझसे बड़े रहने के लिए थैंक्यू अजय देवगन.”
एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी एक्स पर पोस्ट कर अजय देवगन (Ajay Devgn) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सुनील ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं AJJ!! यहाँ और भी हंसी और यादें हैं. अजय देवगन.”
इसके अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्टर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि “जन्मदिन मुबारक हो राजू, आपको सफलता और खुशियों का एक और साल मुबारक हो, चमकते रहो भाई.”
संजय लीला भंसाली ने भी अजय को बर्थडे किया विश
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने प्रोडक्शन की तरफ से भी अजय देवगन (Ajay Devgn) को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म गंगूबाई काठियाडवाला से अजय देवगन की क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “कुछ डर के साथ रूल करते हैं, कुछ सम्मान के साथ, करीम लाला ने दोनों किया! एवर आइकॉनिक को बेस्ट विशेज अजय देवगन,एक बर्थडे एज पावरफुल एज हिज प्रेजेंस.”
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से भी अजय देवगन (Ajay Devgn) को खास पोस्ट कर बर्थडे विश किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है, “वह जो अपने जोरदार प्रदर्शन से हमारे दिलों को दौड़ा देता है! जन्मदिन की शुभकामनाएं अजय देवगन.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक