जहानाबाद। जिले के काको बाजार में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब महज 5 रुपये को लेकर एक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे एकंगरसराय-जहानाबाद मार्ग पर घंटों यातायात ठप रहा।

एजेंसी शुल्क को लेकर हुआ विवाद

मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव निवासी 70 वर्षीय मौसिन आलम के रूप में हुई है जो हर दिन की तरह मंगलवार को भी अपने खेत की उगाई हुई सब्जियां लेकर काको बाजार में बेचने पहुंचे थे। वहीं बाजार समिति का स्थानीय एजेंट विक्की पटेल उनसे एजेंसी शुल्क मांगने आया। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौसिन ने उसे 10 रुपये दिए लेकिन विक्की 15 रुपये की मांग पर अड़ गया। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में आकर आरोपी ने बुजुर्ग के सीने पर जोरदार मुक्का मार दिया। मुक्का लगते ही मौसिन जमीन पर गिर पड़े और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी फरार

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोग जब तक बुजुर्ग को संभालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।प्रदर्शन के कारण जहानाबाद और एकंगरसराय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना के विरोध में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

अधिकारियों के समझाने के बाद हटाया गया जाम

सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा और एसडीपीओ संजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

परिवार की हालत बदतर, न्याय की मांग

मृतक मौसिन आलम अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है।