एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की साल 2003 में आई फिल्म ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज वाली है. ये फिल्म इसी महीने की 15 तारीख को थिएटर में देखने को मिलेगी. इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने दिया है जो लोगों को ध्यान खींच रहा है.
21 साल बाद दोबारा धूम मचाएगी ‘कल हो ना हो’
बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर पर लिखा है ‘हर पल यहां जी भर जियो फिल्म पीवीआर में 15 नवंबर से रिलीज होगी.’ करण के अलावा धर्मा प्रोडक्शंस ने भी इसे लेकर पोस्ट शेयर किया है. निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) की इस फिल्म को लेकर धर्मा प्रोडक्शंस ने लिखा- ‘लाल अब सबके दिल का हाल है’, होने वाला अब कमाल है! ‘कल हो ना हो’. 15 नवंबर को पीवीआर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है!’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) में फिल्म जगत के कई बड़े चेहरे नजर आए थे. प्रीति जिंटा, शाहरुख खान के साथ फिल्म में सैफ अली खान, जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे और डेलनाज ईरानी भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे. ये फिल्म 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी और ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) के हर एक गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में प्रीति के साथ शाहरुख की शानदार केमिस्ट्री के साथ और सैफ के कूल लुक ने दर्शकों को काफी अट्रैक्ट किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
ये फिल्म है इमोशनल जर्नी
साल 2020 में करण जौहर ने ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) की 20वीं एनिवर्सरी को एक इमोशनल वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया था. उन्होंने लिखा था- ‘ये फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है. ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जो दिलों की धड़कन है, कैमरे के पीछे पूरी कास्ट और टीम को बधाई है, जिसने कल हो ना हो को अभी भी मजबूती से और सभी के दिलों में धड़काया है.’