Kalahandi Forest Fund Scam: भवानीपटना. ओडिशा विजिलेंस ने कालाहांडी जिले के बिश्वनाथपुर फॉरेस्ट रेंज के फॉरेस्टर जया कुमार जुआड को पर्यावरण संरक्षण के लिए मिले सरकारी फंड से 55 लाख रुपये से ज्यादा की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Also Read This: ओडिशा में कोहरे का असर : चिल्का झील में बोट सेवाओं के समय में किया गया बदलाव …

Also Read This: ओडिशा में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा : 9 नामी ब्रांड की हूबहू कॉपी शराब की जा रही थी तैयार, बस्तर-ओडिशा बॉर्डर में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

जया कुमार जुआड को मिट्टी और नमी संरक्षण (SMC) प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आरोप है कि उन्होंने थुआमुल रामपुर फॉरेस्ट सेक्शन के तहत पौधारोपण कार्यों के लिए आवंटित राशि निकालने के लिए फर्जी मस्टर रोल और वाउचर तैयार किए. जांच में सामने आया है कि जाली रिकॉर्ड और काम के घंटों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाकर एक सुनियोजित तरीके से 55,04,607 रुपये की हेराफेरी की गई.

CAMPA (कम्पेनसेटरी अफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी), CA (कम्पेनसेटरी अफॉरेस्टेशन) और CPA (कैचमेंट प्लान एरिया) जैसे अहम संरक्षण कार्यक्रमों के लिए रखे गए फंड का कथित तौर पर निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया.

Also Read This: Odisha News : क्रिसमस और नए साल के बीच 32 करोड़ रुपए की शराब पी गए भुवनेश्वर के लोग …