कालाहांडी : कालाहांडी जिले के सदर थाना क्षेत्र के भवानीपटना के पास शनिवार को कोयला लदे ट्रक ने चावल लदे ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे दो चालक जलकर मर गए। ट्रकों के टकराने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे चालक जलकर मर गए।
जानकारी के अनुसार, भवानीपटना में ट्रक दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुई। चावल लदा ट्रक खड़ा था, तभी कोयला लदा ट्रक उसमें जा घुसा। घटना के बाद कोयला लदे ट्रक में आग लग गई, जिसमें चालक जलकर मर गया। आग इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हालांकि, भीषण आग ने दोनों चालकों की जान ले ली। हालांकि, दुर्घटना के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए ट्रकों को जब्त कर लिया है और मृतकों के शव बरामद किए हैं। पुलिस अभी तक मृतकों की पहचान नहीं कर पाई है। भवानीपटना में हुए ट्रक हादसे में लगी आग की भयावहता को देखकर स्थानीय लोग दहशत में हैं।
- MP में इंडिगो की 65 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल: इंदौर से 44, भोपाल 18 और जबलपुर से 5 उड़ानें रद्द, यात्री परेशान
- CG Morning News : नए कांग्रेस जिलाध्यक्षों की पहली बैठक आज, रायपुर-इतवारी समेत 12 ट्रेनें रद्द, महतारी वंदन: 4.18 लाख महिलाओं को कराना होगा KYC, डीटीपी ऑपरेटर और ग्राफिक्स आर्ट डिजाइनर के लिए आवेदन 29 तक, आज से 15वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेट स्पर्धा …समेत पढ़ें अन्य खबरें
- ‘एन्यूमरेशन फॉर्म समय पर जमा करें…’, जालौन जिलाधिकारी ने SIR अभियान की समीक्षा, कहा- एक से अधिक स्थानों पर नाम दर्ज नहीं होना चाहिए
- Rajasthan News: डोटासरा और जूली का आरोपः राजस्थान में SIR प्रक्रिया में काटे 29 लाख वोट
- रांची:हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या…पहले काटी गर्दन, फिर टुकड़े किए; सिर-धड़ को अलग-अलग दफनाया

