अयोध्या. आज वैशाख कृष्ण प्रतिपदा (14 अप्रैल 2025) को श्री रामजन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के गर्भगृह के मुख्य शिखर पर सुबह 9:15 बजे कलश पूजन विधि का शुभारंभ हुआ, जिसके जिसके बाद 10:15 बजे कलश की स्थापना विधिवत् रूप से संपन्न की गई. कलश को श्रीराम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित किया गया.

बता दें कि बीत 3 अप्रैल को राम मंदिर के 5 शिखरों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा पूजन किया गया था. राम जन्मभूमि परिसर के पास ये सभी नए शिखर रखे गए थे. 11 वैदिक आचार्यों ने मिलकर ये अनुष्ठान कराया था. श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में बनने वाले सप्त मंदिरों के शिखरों का ये सामूहिक पूजन और अभिषेक किया गया था.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा आरोप, बोले- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग बाबा साहब के जीते जी तो उन्हें अपमानित करते रहे

इस अवसर पर पूज्य कमल नयन दास महाराज और गौरांग दास महाराज, अन्य ट्रस्टी, लार्सन टूब्रो, टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स, ट्रस्ट की ओर से सेवा प्रदान कर रहे इंजीनियर और निर्माण कार्य में लगे सेवादार, श्रमिक इत्यादि उपस्थित थे. अब जल्द ही मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापित किया जाएगा.