सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी रायपुर के सफायर ग्रीन्स फेस 1 में श्री राम दरबार की स्थापना की जा रही है. भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले यहां कलश यात्रा निकाली गई. जहां महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया.

महिलाओं का कहना है कि यहां भगवान राम के मंदिर का निर्माण होगा. काफी बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इस खास बात यह रही कि यहां महाराष्ट्र से बैंड की टीम बुलाई गई थी, जिन्होंने रायपुर में पहली बार प्रस्तुति दी.

यह कार्यक्रम 4 दिनों दिन तक चलेगा. पहले दिन कलश यात्रा, दूसरे दिन नवग्रह पूजन, तीसरे दिन महा स्नान एवम हवन, चौथे दिन प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम निर्धारित है.

सफायर ग्रीन्स में 10 अप्रैल को श्री राम दरबार की स्थापना होगी, जिसे लेकर वहां के रहवासी काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कॉलोनी में श्री राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है, कॉलोनी की काफी महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

वहीं महाराष्ट्र से आई बैंड की टीम ने कहा कि उनकी टीम पहली बार छत्तीसगढ़ आई है, जिसकी वजह से उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उम्मीद करते हैं कि आगे भी उन्हें छत्तीसगढ़ आने का मौका मिलेगा.