शब्बीर अहमद, भोपाल। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह हिन्दू धर्म गुरु कालीचरण महाराज ( Kalicharan Maharaj) को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया। वहीं कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच घमासान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) और मध्यप्रेदश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra)के बीच जुबानी जंग चल रही है। 

इसे भी पढ़ेः कालीचरण के बाद लॉज संचालक भी हिरासत में: जहां ठहरा था ‘काली’ वहां पुलिस ने भी बुक करवाया था कमरा, CCTV में सब कुछ हुआ कैद

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कालीचरण की गिरफ़्तारी पर एतराज जताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये राज्यों की पुलिस के प्रोटोकाल का उल्लंघन है। वहीं बघेल ने नरोत्तम मिश्रा से पूछा है कि महात्मा गांधी को गाली देने वाले के खिलाफ कार्रवाई से वो खुश हैं या दुखी?

सीम भूपेश बघेल के सवाल पूछने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी नियम के तहत नहीं हुई है।  कभी नक्सलियों को भी इस तरीके से गिरफ्तार नहीं किया जाता। ऐसे तो कहीं भी कोई भी कुछ आएगा अफरातफरी का माहौल बन जाएगा। गिरफ्तारी पर आपत्ति नहीं है तरीके पर आपत्ति है।

Kalicharan Arrested: Kalicharan Arrested, Made Indecent Remarks On Mahatma  Gandhi Kalicharan Arrested: कालीचरण गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर की थी  अमर्यादित टिप्पणी - Ghamasan News

इसे भी पढ़ेः कालीचरण की गिरफ्तारी पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने: हिंदूवादी संगठन ने जताया विरोध, दिग्विजय ने पूछा- खुजराहो के होटल में क्या कर रहे थे ‘काली’ ?

बता दें कि रायपुर पुलिस द्वारा गुपचुप तरीके से दूसरे स्टेट में जाकर कार्रवाई करने से सवाल खड़े हो रहे हैं। बघेल ने कहा है कि कोई नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। बघेल ने नरोत्तम मिश्रा से पूछा है कि महात्मा गांधी को गाली देने वाले के खिलाफ कार्रवाई से वो खुश हैं या दुखी? बघेल ने कहा, ‘सबसे पहले नरोत्तम मिश्रा ये बताएं महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई से वो खुश हैं या नहीं।  दूसरी बात ये कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। निहित नियमों के मुताबिक की कार्रवाई हुई है. ऐसे महापुरुष (महात्मा गांधी) के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी करें तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उनके(कालीचरण महाराज) परिवारजनों और वकील को सूचित कर दिया है. 24 घंटे के अंदर उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे।

इसे भी पढ़ेः रायपुर पुलिस को मिली शाबाशी: मप्र के खजुराहो से कालीचरण को पकड़ लाई पुलिस, पूर्व मंत्री और नेताओं ने दी बधाई

Godman' Kalicharan who made derogatory remarks against Mahatma Gandhi  arrested by Raipur police - India News

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण ने मंच से महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी।  गांधी पर विवादस्पद बयान देते हुए कहा था कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन् 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। जिसके बाद यह मामला गरमा गया था। कालीचरण की टिप्पणी के बाद रायपुर में उन पर केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज उनकी गिरफ्तारी हुई है।

इसे भी पढ़ेः बाबा कालीचरण के गिरफ्तारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने किया बैक टू बैक ट्वीट, भाजपा से पूछे तीखे सवाल …

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus