शिवम मिश्रा, रायपुर। महात्मा गांधी के खिलाफ धर्म संसद में विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में आए कालीचरण बाबा ने जुर्म दर्ज होने पर फ़रारी के बाद एक वीडियो जारी कर एक बार फिर विषवमन किया है. जिसमें एक बार फिर उन्होंने राष्ट्रपिता के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है जिसके कारण हम उस वीडियो को नहीं दिखा सकते.. उन्होंने कहा कि गांधी को गाली देने का अफसोस नहीं, इस पर मृत्युदंड भी स्वीकार है. इस बयान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि अगर उन्हें अपने बयान पर अफसोस नहीं है, तो खुद को कानून के हवाले कर दें.
राजधानी रायपुर में रविवार को आयोजित धर्मसंसद में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद फरार कालीचरण बाबा ने सोमवार को आधी रात पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए जारी वीडियो किया है, जिसमें एक बार फिर उन्होंने राष्ट्रपिता के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा है कि गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर एफआईंआर हुई है, मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है. मैं माफी नहीं मागूँगा.
कालीचरण बाबा का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने ने कुछ गलत नहीं कहा तो वो यहां से क्यों फरार हुए. वो आए और खुद को सरेंडर कर कानून के हवाले कर दे. कानून से बढ़कर कुछ नही होता है.