दिल्ली. दुनिया में सबसे सुरक्षित अगर कोई जगह है, तो मां की गोद है या उसका साथ है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कोई मां अपने बच्चे को मौत के मुंह मे धकेल सकती है, लेकिन ये सच है और ऐसा हुआ भी है. यह मामला Uzbekistan के Tashkent का है, जहां एक मां ने अपने बच्ची को भालुओं के पिंजड़े में फेंक दिया जिसके सीसीटीवी अब वायरल हो रहा है.

मां ने बेटी को मारने के लिए किया ऐसा

इस वीडियो को देखने के बाद आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे कि आखिर कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है. हर कोई इस कलियुगी मां को खूब कोस रहा है. सौभाग्य से, चिड़ियाघर के कर्मचारी समय पर भालू के बाड़े में पहुंच गए और बच्ची को बचा लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताशकंद की एक 3 साल की बच्ची अपनी मां के साथ चिड़ियाघर गई थी. उसके बाद उसकी मां भालू को दिखाने के लिए उसके घर की रेलिंग के पास खड़ी हो गई.

इसे भी पढ़ें – पिता सुनील शेट्टी की इन फिल्मों के रीमेक में काम करना चाहते हैं अहान शेट्टी, कही ये बात … 

सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन चंद मिनट बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. महिला ने भालू दिखाने के बहाने अपने बेटी को रेलिंग से धक्का दे दिया. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक बच्चे को धक्का देती नजर आ रही है.

भालू ने बच्ची पर नहीं किया हमला

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं लड़की के यार्ड में घुसते ही भालू तुरंत ही बच्चे के पास जाने की कोशिश करता है. यह जानकर सुकून मिला है कि जूजू नाम के भालू ने लड़की को नुकसान नहीं पहुंचाया. भालू ने सूंघा और उसे जाने दिया. उधर, बच्ची के गिरने की खबर मिलते ही चिड़ियाघर के कर्मचारी तुरंत भालू क्षेत्र की ओर दौड़े. इसके बाद उन्होंने बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया. हालांकि घटना में बच्ची को मामूली चोट आई है, लेकिन वह काफी डरी हुई है.

इसे भी पढ़ें – विकास पाठक उर्फ ‘Hindustani Bhau’ गिरफ्तार, लगा है ये आरोप …

मां के इस हरकत पर उसे हो सकती है 15 साल की सजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद लड़की की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर बच्चे की हत्या का प्रयास करने का आरोप है. अगर दोषी ठहराया जाता है, तो उसे 15 साल तक की जेल हो सकती है. वहीं, चिड़ियाघर के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिला ने जानबूझकर लड़की को भालू के घर में धकेला था. इसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने भी उनके बयान की पुष्टि की है. लोगों का कहना है कि उस वक्त हमने महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह अपनी बेटी को भालू के बाड़े में फेंक चुकी थी. हालांकि महिला ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.