रोहित कश्यप,मुंगेली. जिले के पथरिया थाना इलाके के कान्हरपुर में एक कलयुगी बेटे ने मां की टोनही होने की शक में गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर घर के बाड़ी में दफना दिया. बेटा मां की हत्या करने से पहले रूह कंपाने वाली यातनाएं देता था. परिजनों के ढूंढने के बाद कहीं नहीं मिलने पर 4 जनवरी को थाने में गुमशुदगी की शिकायद दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु किया तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक करीब 1 महीने पहले महिला की हत्या कर शव को दफनाया गया था. अब आरोपी कलयुगी बेटा पुलिस की गिरफ्त में है.
दरअसल 10 सालों से प्रताड़ना का दंश झेल रही बुजुर्ग महिला जगबाई जो प्रताड़ना से तंग आकर बेटे दयाशंकर राजपूत से दूर गांव के यात्री प्रतीक्षालय में रह रही थी. पर महिला के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना क्या स्वीकृत हुई बेटे ने मां को को घर ले आया और जैसे ही आवास पूर्ण हुआ वो अपनी माँ को प्रताड़ित करने लगा. यहां तक कि उसने अपने माँ को एक कमरे में 3 दिनों तक भूखे प्यासे रखकर बंधक बनाया और आखिरकार उसके कलयुगी बेटे ने गला दबाकर हत्या कर दी. घटना करीब 20 से 25 दिन पहले की है. जहां हत्या कर आरोपी बेटे ने शव को घर के ही बाड़ी में दफनाकर ठिकाने लगा दिया. तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को खोदकर निकाल लिया है. आरोपी बेटे का कहना है कि उसकी माँ टोनही थी जिसकी वजह से उसकी पत्नी की तबियत खराब रहती थी जिससे तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
कलयुगी बेटे ने मां को जान से मारने की धमकी भी देता रहता था औऱ मारने के इरादे से उसने घर के बाड़ी में गड्ढा भी खोद रखा था. बताते हैं कि बुढ़िया मां ने जान को खतरा बताकर पथरिया थाने में सूचना भी दी थी. इसके अलावा गांव के कुछ लोगों को यह भी बताया था कि यदि 2 से 3 दिन तक वह दिखाई ना दे तो समझ लेना कि उसे उसके बेटे ने घर में मारकर खोदे गए गड्ढे में दफना दिया है और हुआ भी ऐसा ही. कलयुगी बेटे ने महीना भर पहले ही उसे गला दबाकर हत्या कर दिया था. इस बीच वृद्ध महिला के दामाद राजकुमार लोधी ने 4 जनवरी को पथरिया थाने में गुमशुदगी की सूचना दी. इसके बाद पुलिस महिला की खोजबीन कर रही थी. इसी बीच दबे जुबान से गांव वालों ने बेटे द्वारा मां की हत्या किए जाने की बात सुनकर फिर से थाने में गांव के कोटवार के साथ पहुंचकर अपनी सास की हत्या होने की आशंका जाहिर की.
पुलिस मृतक महिला के बेटे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो बेटे ने जुर्म कबूल लिया. इसके बाद आरोपी को घटना स्थल ले जाकर लाश को खोदकर पुलिस ने निकलवाया. मौके पर पहुंचे एसपी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस हत्या के इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की सघनता से जांच कर रही हैं. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों के संलिप्त होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.