अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने में आई है. यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की गला दबाकर हत्या कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर से दो किलोमीटर दूर ले जाकर खेत मे पुआल से जला दिया. इतना ही नहीं, किसी को कुछ पता ना चले बचे हुए अवशेषों को नहर के किनारे ले जाकर गाड़ भी दिया. पुलिस ने कातिल पत्नी और वारदात में शामिल प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहवा गांव का है. जहां के रहने वाले बुजुर्ग हरि प्रसाद तिवारी ने 21 जनवरी को हड्डियों के कुछ टुकड़े और खून लगे बोरे डंडे के साथ एसपी आफ़िस जाकर अपनी बहू पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया. वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल हड्डियों के टुकड़े को जांच के किये कानपुर लैब भेजा और पूरे मामले की गहनता से जांच करने के लिए पीपरपुर एसओ को आदेश किया.
आदेश मिलते ही हरकत में आये पीपरपुर एसओ ने कलयुगी पत्नी प्रीति तिवारी और उसके प्रेमी अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में पत्नी टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली. जिसके बाद हत्या की पूरी वारदात सामने आ गई. दिनेश की पत्नी प्रीति की शादी के पहले ही गांव के रहने वाले एक युवक अन्य से अफेयर चल रहा था. जो शादी के बाद भी बदस्तूर जारी रहा. जिसका पता दिनेश को चल गया और जिसके बाद आये दिन दोनो में विवाद होने लगे.
मामला बढ़ने के बाद दिनेश द्वारा सुल्तानपुर जिला न्यायालय में तलाक के अर्जी भी डाली गई थी. वहीं 13 फरवरी की रात प्रीति ने अपने पति के दिनेश के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. जिसके बाद वह सो गया, लेकिन उसके प्रेमी ने डंडे से उनके सर पर वार किया. फिर देर रात प्रीति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति दिनेश तिवारी की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए उसके शव को बोरे भरकर घर से दो किलोमीटर दूर खेत मे ले गए और पुआल के ढेर में शव को जला दिया.
सुबह होने और लोगों के डर से दोनों ने कुछ बचे हुए अवशेषों को पास में ही नहर किनारे गड्ढे में दबा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी अपने घर आ गई और प्रेमी भी चला गया. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब दिनेश नहीं दिखा आस पास के रहने वाले रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी उसके पिता हरि प्रसाद को दी.
जानकारी मिलते ही 18 फरवरी को पिता लुधियाना से गांव पहुंचा और खोजबीन करने के बाद थाने में जाकर शिकायत की, लेकिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहने वाले एसओ पीपरपुर संदीप राय ने उस पर ही छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर थाने से भगा दिया.
इसे भी पढ़ें: Gaslight : wheelchair पर बैठकर रोल करना था चैलेंजिंग, ‘Gaslight’ फिल्म को लेकर Sara Ali ने साझा किया अनुभव
थाने से भागने के बाद बुजुर्ग कई दिनों तक अपनी बहू से अपने बेटे के विषय में पूछताछ करता रहा, लेकिन बहू ने उसके बेटे के बारे में कुछ नहीं बताया. कहा कि पति बाहर कमाने के लिए गया हुआ है और 2 महीने बाद आ जाएंगे और अपने ससुर को गुमराह करती रही, लेकिन पिता माना नहीं और पुलिस थाने में जाकर अपने बेटे के गायब होने शिकायत की.
वहीं पुलिस ने मामले को देखते हुए पहले पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले से पल्ला झाड़ लिया. इसी बीच पिता को घर में खून से सनी एक बोरी मिली और एक डंडा मिला जिसमें खून के निशान लगे हुए थे. वहीं घर से कुछ दूर पुआल जलाया गया था जसमे मानव के कंकाल के कुछ अवशेष मिलने से पिता को अपने बेटे की हत्या का आशंका हुआ. जिसको लेकर पिता 21 मार्च को एसपी आफ़िस पहुंचे बुजुर्ग ने एसपी से पूरी घटना बताई.
इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Tecno Spark 10 Pro, 8GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स…
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शव के टुकड़े को जांच के लिए कानपुर भेजते हुए पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए. एसपी से आदेश मिलते पीपरपुर पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया, पीपरपुर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पत्नी प्रीति मिश्रा व उसका प्रेमी कमलेश कुमार वर्मा और 1 लोग ने मिलकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया था. जिसकी बात उन्होंने कबूल कर ली.
पुलिस अधीक्षक इलामारनजी ने बताया कि पिता के द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया था. प्रथम दृष्टया गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही थी. जिसमें पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का मामला सामने आया है. धाराओं को बढ़ाते हुए पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक व्यक्ति और इस हत्या में शामिल है, जो फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
- MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम आज नीमच को देंगे सौगात, राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल, गेहूं उपार्जन पंजीयन का अंतिम दिन, लाडली बहना के लिए कल से शुरू होगी फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Tecno Spark 10 Pro, 8GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स…
- CG JOB NEWS : रोजगार का सुनहरा अवसर, आज नवा रायपुर में लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 225 पदों पर की जाएगी भर्ती
- Gaslight : wheelchair पर बैठकर रोल करना था चैलेंजिंग, ‘Gaslight’ फिल्म को लेकर Sara Ali ने साझा किया अनुभव
- CNG Cars : टॉप 5 सस्ती सीएनजी कारें, मिलेंगे दमदार फीचर के साथ ज्यादा माइलेज, जानिए कीमत…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक